_202505221408123945_H@@IGHT_809_W@@IDTH_1080.jpg)
महराजगंज। यात्रियों को अब बारिश में परिवहन निगम की बसों की टपकती छतों से निजात मिलने वाली है। इसके लिए महराजगंज डिपो वर्कशॉप को प्रधान कार्यालय की तरफ से वाटर प्रूफिंग केमिकल की उपलब्धता कराई गई है।
एआरएम की तरफ से सभी चालक और परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन बसों में ऐसी समस्या है उसे वर्कशॉप ले जाकर सही कराएं जिससे यात्रियों को किसी तरह असुविधा न होने पाए।
एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि डिपो के पास निगम व अनुबंधित बसों को मिलाकर कुल 76 बस संचालित हैं। इसमें लगभग 20 की संख्या में ऐसी बसें हैं जिनकी छत में बारिश होने पर टपकती हैं।
डिपो की ऐसी निजी या अनुबंधित बस जिनकी छत जर्जर है और पानी टपकता है उसे वर्कशॉप पहुंचाकर दुरुस्त कराने के निर्देश चालक व परिचालक को दिए गए हैं।