महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में 26 लाख रुपये के शौचालय घोटाले की तीसरी जांच शुरू होने से ग्रामीणों में एक बार फिर न्याय की उम्मीद जगी है। यह घोटाला 2015 से 2020 के बीच स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में हुई गंभीर अनियमितताओं से जुड़ा है।
इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिवों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन बार-बार जांच के बावजूद दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। पहली जांच में 396 शौचालयों में से 219 की रैंडम जांच की गई, जिसमें 218 शौचालय केवल कागजों पर ही पाए गए।
इस आधार पर 26 लाख रुपये की रिकवरी और दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी हुआ था। हालांकि, इस आदेश का पालन नहीं हुआ और दूसरी जांच में स्थिति और जटिल हो गई। दूसरी जांच की रिपोर्ट में बदलाव के आरोप लगे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा और प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे।