ठूठीबारी। रामनगर गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय हंगमा मच गया जब चोर समझकर ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर रामनगर गांव में बाइक सवार दो युवक शराब के नशे में पहुंचे तो ग्रामीण संदिग्ध समझकर पूछताछ करने लगे। इस पर दोनों युवकों के कुछ भी बताने में असमर्थता जताने पर ग्रामीणों को उनके चोर होने का संदेह हो गया।
लोगों की भीड़ जुटती देख दोनों युवक भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने दौडाकर गांव में घेरकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।