Maharajganj News : पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने फंदे पर लटककर दी जान, गाँव में सनसनी

27 Sep 2025 11:32:23

चौक बाजार। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम मधुबनी, टोला बेलवा में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद के युवक ने फंदे से लटकर जान दे दी। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अनूप प्रजापति (25) सुबह भोजन कर गांव में टहलने निकला था। लेकिन जब कुछ समय बाद युवक की भाभी सावित्री ने दरवाजा खोला तो अनूप का शव कमरे में रस्सी से लटकता देख शोर मचाया। शोर सुनकर अगल-बगल के ग्रामीण जुट गए।

बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता कुंती देवी और पिता पुजारी प्रजापति रोने लगे। मृतक की पत्नी कविता कुछ समय के लिए मायके गई थी, सूचना पाकर वह वहां से वापस आ गई।


Powered By Sangraha 9.0