
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्राओं से आधा दर्जन युवकों ने छेड़खानी की। आरोपियों ने उनकी साइकिलें भी छीन लीं। छात्राएं किसी तरह रोते-बिलखते घर पहुंचीं और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत परतावल के एक वार्ड निवासी दो नाबालिग छात्राएं शनिवार को साइकिल से स्कूल जा रही थीं। जैसे ही वह तिवारी टोला के बगीचे के पास पहुंचीं, 5-6 की संख्या में वहां पहले से मौजूद युवकों ने छात्राओं का रास्ता रोक लिया और छेड़खानी करते हुए फब्तियां कसनी शुरू कर दीं।
जब छात्राओं ने विरोध किया तो उन्होंने धक्का-मुक्की करते हुए उनकी साइकिलें छीन लीं और धमकी देते हुए भाग गए। छात्राएं भयभीत होकर बिना साइकिल के ही किसी तरह गांव वापस लौटीं। घर पहुंचते ही बच्चियों ने परिजनों को पूरी घटना बताई।