महराजगंज। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों की सेवाओं के साथ अब मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग हो रही है। सेंटरों पर पहुंचने वाले मरीजों के दांतों की स्थिति देखी जाती है। कैंसर की आशंका होने पर मरीज को तत्काल हायर सेंटर भेजा जाता है।
जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 192 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। पहले इन सेंटरों पर सामान्य बीमारियों का इलाज, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर और गर्भवती महिलाओं की जांच जैसी बुनियादी सुविधाएं ही उपलब्ध थीं, लेकिन अब इन सेंटरों पर मुंह और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है।