
Bollywood News : सैफ अली खान आज भले ही लग्ज़री कारों में घूमते हों, पूरा पटौदी पैलेस उनके नाम हो और अपने परिवार के साथ शानदार छुट्टियों पर जाते हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह हज़ार रुपये कमाने के लिए भी खूब स्ट्रगल कर रहे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने उस दौर को याद किया जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें 1000 रुपये देने से पहले एक अजीब सी शर्त रख दी थी।
सैफ अली खान के स्ट्रगल वाले दिनफिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए सैफ ने बताया कि उनका सफर बिल्कुल आसान नहीं था। भले ही वह एक नामी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी थे और मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, लेकिन उनके करियर की शुरुआत संघर्षों से भरी रही। उन्होंने बताया, "मैंने सेकंड लीड, थर्ड लीड जैसी भूमिकाएं की थीं... कुछ फिल्में ठीक थीं, जिनसे गुज़ारा चलता रहा। लेकिन फिर एक ऐसा दौर आया जब लगातार बहुत ही खराब फिल्में मिल रही थीं।" उन्होंने 90 के दशक को अपना "नेट प्रैक्टिस" वाला समय बताया।
1000 रुपये में 10 KISSएक किस्सा साझा करते हुए सैफ ने बताया कि एक निर्माता उन्हें हर हफ्ते सिर्फ 1000 रुपये देती थीं, लेकिन हर बार पैसे देने से पहले वह शर्त रखती थीं कि सैफ को उनके गाल पर 10 बार किस करना होगा।
सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म 'ज्वेल थीफ' में दिखाई दिए थे, जिसमें जयदीप अहलावत उनके साथ थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया था। यह एक हीस्ट फिल्म थी जिसमें सैफ एक बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आए। इस फिल्म में सैफ और जयदीप की पहली बार जोड़ी बनी थी।