
UP News : मोबाइल फोन खो गया है, या चोरी हो गया है, इस पर अब घबराने की जरूरत नहीं है। डिपार्टमेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन गवर्नमेंट आफ इंडिया की तरफ से विकसित संचार साथी मोबाइल एप्लीकेशन इसमें मददगार साबित हो रहा। इसकी सहायता से लोग अपने मोबाइल फोन को आसानी से ब्लॉक, ट्रेस और रिकवर कर सकते हैं।
एडिशनल एसपी ने बताया कि इस एप का उद्देश्य नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान करना तथा उनके व्यक्तिगत डेटा एवं संचार सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। जनपद के सभी नागरिकों से पुलिस अनुरोध कर रही कि वह अपने स्मार्ट फोन में संचार साथी एप गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड करें।
इस एप से नागरिक संदिग्ध धोखाधड़ी वाले फोन कॉल व मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं। खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन की जानकारी, अपने मोबाइल फोन की वास्तविकता की जांच, भारतीय नंबर के साथ आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल की रिपोर्ट कर सकते हैं। बताया कि संचार साथी एप नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत करने और साइबर अपराधों की रोकथाम में एक अहम भूमिका निभा रही है।
संचार साथी बहुत उपयोगी एप है। इससे खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन ब्लॉक कर सकते हैं। कितने कनेक्शन उपभोक्ता के नाम पर चल रहे हैं वह भी जान सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय व फेक कॉल के लिए यह उपयोगी हथियार बनेगा।