Maharajganj News : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने गले में डाला फंदा, परिवार वालों ने बचाई जान

29 Sep 2025 09:50:06

पनियरा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतगुर निवासी युवक ने पत्नी से नाराज होकर रविवार की शाम घर में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। उसकी इस हरकत को परिजनों ने देख लिया और बचाकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। जानकारी के मुताबिक युवक की पत्नी ने किसी बात को लेकर उसकी मां को कुछ कह दिया था। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने थाने में पति के खिलाफ तहरीर दे दी। इसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई जहां पूछताछ के बाद शाम को उसे छोड़ दिया गया। घर आने के बाद वह परेशान था। इस बीच उसने मौका पाकर फंदा लगा लिया।

इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया और नीचे उतार लिया और एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां डऍक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है- पति-पत्नी का विवाद है। मामले की जांच की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0