महराजगंज। यातायात नियमों का अनुपालन कराना सिर्फ आम जनता तक नहीं, बल्कि रोडवेज पर भी प्रभावी किया जाएगा। अब तक सिर्फ क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर ओवरलोडिंग में ही इनका चालान होता रहा, लेकिन अब चालकों के सीट बेल्ट न लगाने पर यातायात पुलिस की सख्ती रहेगी।
यातायात प्रभारी की तरफ से इससे एआरएम को अवगत भी करा दिया गया है। सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहीं रोडवेज बसों पर अब नकेल कसी जाएगी। कार व अन्य वाहनों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता प्रभावी है, लेकिन रोडवेज चालक सीटबेल्ट लगाए बिना ही रूट पर दिखते हैं। महराजगंज डिपो में 76 रोडवेज बसों का संचालन है, लेकिन स्टेयरिंग थामने वाले चालक यातायात नियमों को धता बताते हुए बिना सीटबेल्ट के बसों का संचालन करते हैं।
लोकल रूट पर तो अनुपालन की जरूरत नहीं समझी जाती। सिर्फ लखनऊ व प्रयाग रूट पर जाने वाले चालक ही बड़े शहरों में पहुंचने पर कार्रवाई से बचने के लिए सीटबेल्ट बांध लेते हैं, लेकिन अब यह नहीं चलने वाला। अब लोकल रूट पर भी बिना शीट बेल्ट चालक मिलते हैं, तो यातायात पुलिस चालान करेगी।