Maharajganj News : सेमरा प्लाजा में लूट की खबर निकली अफवाह, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

29 Sep 2025 19:04:35

महराजगंज।
भिटौली थाना क्षेत्र के एनएच-730 पर स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा रविवार की रात अचानक चर्चा में आ गया। हुआ यूँ कि पुलिस को पिकअप चालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट की सूचना मिली। यह खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी सिद्धार्थ और सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। साथ ही टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग भी शुरू करा दी गई।

सूचना के अनुसार, ब्लू ओसियन कंपनी की पिकअप (UP56T-9996) पानी लेकर महराजगंज से चौरीचौरा जा रही थी। वापसी के दौरान करीब 8:20 बजे जब वाहन सेमरा राजा टोल प्लाजा पहुंचा तो अर्टिगा सवार छह लोगों ने पिकअप को रोककर ड्राइवर से मारपीट की और कथित रूप से डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार दिलाया और कंपनी के जीएम किशन सिंह को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।

घटना की सूचना फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई। टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज भी जांच में शामिल किया गया। लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की गहन पड़ताल की तो बड़ा खुलासा हुआ। भिटौली थाना प्रभारी मदन कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट की सूचना भ्रामक थी। वास्तव में यह आपसी विवाद का मामला निकला। कुछ लोगों ने इस झगड़े को लूट की वारदात का रूप देकर पुलिस को गुमराह किया।


Powered By Sangraha 9.0