महराजगंज। जिले से इस बार पिछली बार से अधिक परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में किन पाठ्यक्रमों के मुताबिक प्रश्नों का जवाब देना होगा इसके लिए यूपी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर पाठ्यक्रम अपलोड कर विद्यार्थियों को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है।
विभिन्न लेखकों की किताब स्कूल में संचलित होने के कारण विद्यार्थी कौन से पाठ्यक्रम को तैयार करें इसमें उलझ जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरे जाने के दौरान ही पाठ्यक्रम अपलोड कर तैयारी की राह आसान कर दी है।
शैक्षिक सत्र 2024-25 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 70 हजार 10 वीं और 12 वीं के परीक्षार्थी शामिल हुए। इसबार अभी 30 सितंबर तक परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तिथि है जिसके बाद यह पता चलेगा कि कितनी संख्या में इसबार परीक्षार्थी शामिल होंगे। लेकिन बीते वर्ष के 9 वीं और 11 वीं के रजिस्ट्रेशन के आधार पर शैक्षिक सत्र 2025-26 में 10 वीं और 12 वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 75 हजार से अधिक हो रही।
इस बार की परीक्षा में एआई (आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस) पर आधारित होगी। परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो और वह अपनी तैयारी पूरी रखें इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के पाठ्यक्रम अपलोड कराते हुए इसकी जानकारी परीक्षार्थियों तक पहुंचाने के लिए डीआईओएस आफिस को पत्र जारी कर दिया है।