महराजगंज। विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा छह से 12वीं तक गरीब बच्चों को निशुल्क आवासीय शिक्षा मिलेगी। बशर्ते, उन्हें इन कक्षाओं में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। यह आवेदन 25 अक्तूबर तक स्वीकार होंगे।
30 नवंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को कक्षा छह से 12 तक निशुल्क आवासीय पढ़ाई की सुविधा विद्याज्ञान योजना में दी जाती है। प्रवेश परीक्षा में चयन के बाद बच्चों को दाखिले का मौका मिलता है।
विद्याज्ञान स्कूल में शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। परीक्षा के आधार पर चयनित बच्चे को निशुल्क पढ़ाई मौका मिलेगा। उनके रहने व खाने की सुविधा भी मुफ्त रहेगी। आधिकारिक वेबसाइट विद्याज्ञानडाटइन (vidyagyan.in) पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है।
उत्तर प्रदेश में कमजोर आय वर्ग के परिवार से जुड़े बच्चों को विद्या ज्ञान परीक्षा के लिए आवेदन का अवसर उपलब्ध कराया गया है। विद्या ज्ञान स्कूल की शिक्षा व्यवस्था काफी बेहतर मानी जाती है। पात्र परिवार के बच्चे 25 तक आवेदन कर सकते हैं। रिद्धि पांडेय, बीएसए।