Maharajganj News : मंडलीय कबड्डी स्पर्धा : महराजगंज की अंडर-19 बालिका टीम ने दी गोरखपुर को पटखनी

30 Sep 2025 08:04:57

महराजगंज। सोमवार को माध्यमिक स्तरीय मंडलीय कबड्डी स्पर्धा चौक स्थित दिग्विजय नाथ इंटर काॅलेज में हुई। स्पर्धा में गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की टीम ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में महराजगंज की टीम ने गोरखपुर को पराजित किया। स्पर्धा का शुभारंभ डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। कहा कि माध्यमिक खेल स्पर्धा से शासन विद्यार्थियों को सशक्त बना रहा है।

अंडर-19 में महराजगंज की बालिका टीम ने जहां बाजी मारी वहीं अंडर-17 व 14 बालिका में गोरखपुर ने देवरिया को पराजित किया। अंडर-19 बालका वर्ग की स्पर्धा में गोरखपुर के बालकों की टीम ने महराजगंज की टीम को पराजित कर खिताब पर अधिकार किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर जयमंगल कन्नौजिया रहे।

उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि पहले की सरकार खेलों के विकास पर ध्यान नही देती थी, जिससे हम ओलंपिक में पीछे थे, लेकिन हमारी सरकार ने खेल की अनिवार्यता से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से विद्यार्थियों को मजबूत किया।

आज तमाम ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने खेल को कॅरिअर बनाया। यह बदलाव का परिणाम है। विद्यालय प्रधानाचार्य हरिंद्र यादव और डा. राकेश तिवारी ने तिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया। प्रतियोगिता माध्यमिक खेल सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रमोद सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।


Powered By Sangraha 9.0