सिसवा बाजार। शारदीय नवरात्र पर्व पर दूर-दराज कमाने गए लोगों को त्योहार पर घर पहुंचने की जल्दी है। इस वजह से ट्रेन के टिकट के लिए मारा-मारी मची हुई है। स्थिति यह हो गई है कि ट्रेनों की बोगियों में भारी भीड़ के चलते यात्रा करना मुश्किल हो गया है।
सोमवार को जैसे ही सत्याग्रह एक्सप्रेस गाड़ी सिसवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बोगियों से निकलकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। सिसवा के कबीर नगर वार्ड निवासी रत्नेश कुमार ने बताया कि वो दिल्ली में कपड़ा सिलाई का काम करते हैं। नवरात्र में घर आने के लिए दो माह पहले ही टिकट बनवा लिए थे। मगर जब रविवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो भीड़ देख कर घबरा उठे।
घर तो आना ही था, फिर भीड़ का हिस्सा बन कर अपने घर पहुंच गए। गडौरा निवासी मंगल प्रसाद ने बताया कि नोएडा में पेंटिंग का काम करते हैं। घर आने के लिए किसी तरह गाड़ी में तो सवार हो गए पर भीड़ के कारण भोजन साथ में रहते हुए भी भूखे पेट यात्रा करनी पड़ी। बंजारीपट्टी निवासी अनिरुद्ध ने बताया कि गरीबों के लिए सबसे सस्ती यात्रा का जरिया ट्रेन ही है।
इस कारण ट्रेनों में हर समय यात्रियों की भीड़ रहती है। वहीं त्योहारों पर भीड़ और ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे यात्रा करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ग्राम अतरडीहा निवासी गणेश प्रसाद का कहना है कि रेलवे विभाग को चाहिए कि त्योहारों पर ज्यादा से ज्यादा अतिरिक्त गाड़ियों का संचालन सुनिश्चित करे।