महराजगंज। एनसीईआरटी सिर्फ प्रतिस्पर्धात्मक दौर के मुताबिक पाठ्यक्रम ही नहीं निर्धारित कर रहा, बल्कि अब परीक्षा की तैयारी कराने के लिए भी आगे बढ़ा है। एनसीईआरटी की तरफ से विकसित स्वयं पोर्टल पर अकाउंट बनाकर 10 वीं से 12 तक के विद्यार्थी निशुल्क वीडियो ट्यूटोरियल व माक टेस्ट से अपनी तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं।
एनसीईआरटी का यह क्रम माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने में कारगर साबित होगा। विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए डीआईओएस ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए अब स्वयं पोर्टल से तैयारी कराई जाएगी। यूपी बोर्ड के विद्यार्थी फरवरी 2026 तक इस निशुल्क सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 22 सितंबर से इसका आवेदन शुरू कर दिया गया है। यह विद्यार्थियों की जानकारी बढ़ाकर उन्हें बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में मदद करेगा। पहले तैयारी और अधिक अंक के लिए विद्यार्थियों को महंगे ट्यूटोरियल का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब यह एकाधिकार एनसीईआरटी व यूपी बोर्ड ने मिलकर स्वयं पोर्टल के जरिये तोड़ दिया है।
कक्षा 10, 11 और 12 के लिए फ्री ट्यूटोरियल व माक टेस्ट
राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरवां राजा के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद ने बताया कि यह बोर्ड व एनसीईआरटी की बड़ी सहूलियत है। यूपी बोर्ड के बच्चे अधिकतर सामान्य आय स्तर वाले परिवार से आते हैं। महंगी कोचिंग का खर्च उठाना पड़ता था, जो अब पूरी तरह से समाप्त होगा। स्वयं पोर्टल पर कक्षा-10, 11 और 12वीं की परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषय के लिए फ्री वीडियो ट्यूटोरियल ज्वाइन कर सकते हैं।
1.17 लाख विद्यार्थियों के लिए उपयोगी निर्णय
राजकीय माध्यमिक सिंहपुर प्रधानाध्यापक अनमोल यादव ने बताया कि बोर्ड व एनसीईआरटी ने सही मायने में एक बड़ी समस्या हल की है, माध्यमिक के 1.17 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा। अब तक विद्यार्थी आनलाइन वीडियो क्लासेज के लिए भुगतान करते थे, लेकिन अब पोर्टल पर बोर्ड परीक्षा तक नियमित फ्री वीडियो ट्यूटोरियल व माक टेस्ट की सहूलियत ले सकते हैं।
यूपी बोर्ड सचिव की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें स्वयं पोर्टल फ्री वीडियो ट्यूटोरियल का लाभ विद्यार्थी ले सकते हैं। सभी स्कूल प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया गया है।