Maharajganj News : उमस वाली गर्मी में बढ़ा वायरल फीवर, सांस फूलने की शिकायत लेकर पहुंचे मरीज

30 Sep 2025 12:51:51

महराजगंज। बारिश के ब्रेक के बाद उमस व गर्मी का दौर एक बार फिर लोगों के शरीर का पसीना निचोड़ रहा लेकिन इस मौसम में भी वायरल का दायरा नहीं कम हो रहा। वायरल फीवर के मरीज लगातार ओपीडी में पहुंच रहे।

सोमवार को 17 पीड़ित ऐसे मिले जो चरणबद्ध तरीके से वायरल की चपेट में पहुंचे, अब वह सांस फूलने से परेशान होकर फिर जांच व परामर्श लेने पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाओं का परामर्श दिया। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 879 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर के विभिन्न लक्षणों से प्रभावित मिले।

17 रोगी ऐसे मिले जो गले की खराश से सूखी खांसी व वायरल तक पहुंच गए। अब समस्या यह आ रही कि लगातार खांसी के कारण सांस फूलने की समस्या से ग्रसित हो गए। जांच रिपोर्ट देख डॉ. रंजन ने लगातार खांसी से फेफड़ों में हल्के सूजन की पुष्टि कर इनहेलर और भाप लेने का परामर्श दिया।


Powered By Sangraha 9.0