UP News : बार-बार नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, निलंबित होंगे DL और RC
05 Sep 2025 08:04:58
UP News : यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए शासन व विभाग की तरफ से प्रयास किए जा रहे। अब विभाग ऐसे वाहनों का डाटा तैयार कर रहा जिनसे सर्वाधिक दुर्घटना हुई या जिनके चालकों ने बार-बारनियम तोड़ा। इन वाहनों की आरसी व चालकों का डीएल निलंबित किया जाएगा।
यातायात नियम पांच बार तोड़ा तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। उप संभागीय परिवहन कार्यालय ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर रहा जो नियम तोड़ने में सर्वाधिक बार चालान की कार्रवाई हुई।
इन वाहनों की आरसी को निलंबित किया जाएगा और वाहन चालक का डीएल भी निलंबित होगा। इतना ही नहीं विभाग इनके वाहन का बीमा रद्द करने की सिफारिश करेगा। इस कार्रवाई के बाद वाहन स्वामी प्रीमियम भरकर भी बीमा क्लेम नहीं प्राप्त कर सकेंगे।