परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल के मोबाइल से बातचीत करने पर परिजनों ने पाबंदी पाबंदी लगाई तो वह दोनों घर छोड़कर फरार हो गए।
बताया गया है कि गांव में ही एक युवक और किशोरी में लंबे समय से प्रेम संबंध थे। दोनों चोरी से मोबाइल पर घंटों बातचीत करते थे। कुछ दिन पहले बातचीत के दौरान किशोरी को उसकी मां ने उसे पकड़ लिया और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद परिजनों ने किशोरी पर कड़ी निगरानी रखते हुए मोबाइल का उपयोग करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी।
किशोरी की मां के अनुसार, मोबाइल पर बात करने से रोक लगाने के बाद किशोरी ने घर छोड़ दिया और युवक के साथ फरार हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया। किशोरी की मां ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर बेटी को खोजने की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक सतीश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।