Maharajganj News : जिला अस्पताल में PG मेडिकल पढ़ाई की शुरुआत, बाल रोग विभाग को मिली चार सीटें

06 Sep 2025 10:48:25

महराजगंज।
जिला अस्पताल में बाल रोग विभाग में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू होने जा रही है। अस्पताल को डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) के लिए चार सीटें आवंटित की गई हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की टीम ने छह माह पूर्व सर्वेक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी।

अस्पताल प्रशासन ने पुस्तकालय और पढ़ाई कक्ष तैयार कर लिए हैं। जुलाई से पढ़ाई शुरू होने की योजना थी। लेकिन नीट पीजी परीक्षा में देरी के कारण यह प्रक्रिया रुक गई थी। अब परीक्षा संपन्न होने के बाद सीटों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है।

चिकित्सक और छात्र नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को आवेदन करेंगे। काउंसलिंग के माध्यम से जनपद का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1000-1200 रोगी उपचार के लिए आते हैं। इनमें लगभग 150 बच्चे शामिल होते हैं।

अस्पताल में गंभीर रोगियों के लिए 31 बेड का आईसीयू और 32 बेड का एसएनसीयू उपलब्ध है। छात्र आईसीयू और एसएनसीयू में बच्चों की देखभाल करते हुए अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि इस व्यवस्था से छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा।


Powered By Sangraha 9.0