
Gorakhpur News : सोशल मीडिया और मोबाइल के दौर में साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। एक मामला एम्स थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को अज्ञात नंबर से लगातार अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे गए। छात्रा ने खुद को मानसिक रूप से परेशान बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा मूल रूप से चौरीचौरा इलाके की रहने वाली है। वह एम्स थानाक्षेत्र में किराए के मकान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी करती है। छात्रा का आरोप है कि 11 अगस्त की शाम करीब 6:49 बजे उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील वीडियो भेजा गया।
शुरुआत में उसने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसी नंबर से लगातार कई अश्लील वीडियो, फोटो और मैसेज आने लगे। मैसेज करने वाला शोहदा खुद को छात्रा के परिचित का दोस्त बताता रहा। उसने मैसेज लिखा कि हेलो बेबी कैसी हो...क्या हाल है।
साथ ही कई भद्दे कमेंट लिखकर भेजा। छात्रा का कहना है कि पहले उसने इन संदेशों को अनदेखा करने की कोशिश की, लेकिन जब यह सिलसिला नहीं रुका तो उसने विरोध जताते हुए जवाब दिया। इसके बाद भी आरोपी लगातार अश्लील वीडियो और फोटो भेजता रहा।
छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह इस उत्पीड़न से अवसादग्रस्त हो गई है। कभी-कभी ऐसा भी लगता है कि कहीं गलत कदम न उठ जाए। परेशान होकर उसने एम्स थाने में तहरीर दी।
एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात नंबर की लोकेशन और विवरण जुटाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।