महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से 5 वर्षीय अंश उर्फ प्रिंस अग्रहरी 30 अगस्त से लापता है। घटना सुबह 9 बजे की है। बच्चा घर के दरवाजे के पास सड़क किनारे बैठकर मोबाइल चला रहा था। वह अपनी मां संजू अग्रहरी के साथ राखी बांधने मायके आया था।
एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गई हैं। गोरखपुर से डॉग स्क्वॉड और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीमों ने घर से 300 मीटर दूर स्थित पोखरे में सर्च ऑपरेशन किया। डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में भी तलाशी अभियान चलाया गया। ग्रामीणों ने भी पोखरे में गोताखोरी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के तांत्रिकों और सोखा-बाबाओं से पूछताछ की गई। आसपास के चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। रविवार को जांच का दायरा 30 किलोमीटर तक बढ़ाया गया।
अंश का परिवार निम्न आय वर्ग से है। उसके पिता रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं। परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी करके घर खर्च चलाते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हैं।