गोरखपुर। गोरखपुर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी के मरीजों की संख्या 120 तक पहुंच गई है। डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप चरगांवा ब्लॉक में है। यहां अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें चरगांवा ब्लॉक परिसर के आसपास रहने वाले चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
भटहट ब्लाक में डेंगू के नौ, पिपराइच में सात नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा सहजनवां, उरूवा, पाली, पिपरौली, बेलघाट, ब्रह्मपुर, कैंपियरगंज, बांसगांव, डेरवा, गोला, जंगल कौड़िया, कौड़ीराम, खजनी व खोराबार क्षेत्र में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले के ग्रामीण इलाकों में डेंगू के 90 मामले सामने आ चुके हैं।
शहरी क्षेत्र में डेंगू के अब तक 30 केस सामने आ चुके हैं। डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित शाहपुर क्षेत्र है। यहां पर नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहने वाले तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।