
महराजगंज। बलिया नाले से रोहुआ घाट तक 20.5 किलोमीटर लंबी सड़क जल्द ही टू लेन हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पहले भी भेजा गया था।
70 करोड़ के इस प्रस्ताव को तकनीकी कमियों के कारण अस्वीकार कर दिया गया था। शासन के निर्देश पर विभाग ने लागत को 66 करोड़ रुपये तक सीमित रखा है।
जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित सड़क बलिया पुल से खुटहा बाजार पनियरा होते हुए रोहुआ घाट तक जाती है। यह सड़क पनियरा और सदर क्षेत्र के 75 गांवों को जोड़ती है। वर्तमान में सड़क संकरी और जर्जर होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है।
खासकर बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है। टू लेन सड़क बनने के बाद से आवागमन में तो सुविधा होगी ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। ग्रामीण राधेश्याम, बृजेश, विनय कुमार, मनोज कुमार, आलोक बिहारी, देवेन्द्र कुमार, अनिल, संतोष व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
सड़क की खराब हालत के कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। बलिया पुल से होकर खुटहा और पनियरा होते हुए रोहुआ घाट तक टू लेन सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है।