Maharajganj News : 25 निजी स्कूलों को अधिक शुल्क वसूली पर नोटिस, एक हफ्ते में लौटना होगा पैसा

07 Sep 2025 09:36:35

महराजगंज। जिले के निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। 25 माध्यमिक स्कूलों को अधिक शुल्क वसूली पर नोटिस जारी किया किया गया है। इनमें सर्वाधिक नौतनवां नौ और परतावल के पांच स्कूल शामिल हैं।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह भीतर बच्चों से लिया गया अतिरिक्त शुल्क उनके अभिभावक को वापस करने के निर्देश दिए हैं। शुल्क वापस नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जनपद के निजी स्कूलों में शुल्क, किताब, ड्रेस व विभिन्न गैरजरूरी मदों में की जा रही वसूली पर नियंत्रण के लिए जिला शुल्क नियामक समिति गठित है। जिसके अध्यक्ष डीएम व सचिव डीआईओएस हैं। समिति में बीएसए, डायट प्राचार्य, कोषाधिकारी, सीडीओ, आईटीआई नोडल प्राचार्य सदस्य के रूप में नामित हैं।

निजी स्कूलों को किसी तरह का शुल्क या बदलाव प्रभावी करने के लिए समिति की अनुमति जरूरी है। बावजूद इसके जनपद के 25 निजी स्कूलों ने बिना किसी सूचना के न सिर्फ शुल्क बढ़ावा, बल्कि वसूली भी पूरी कर चुके हैं।

इनकी कारस्तानी की शिकायत मिलने पर राजकीय माध्यमिक स्कूल प्रधानाध्यापकों व खंड शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त पड़ताल में शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 का उल्लंघन मिलने पर अब नोटिस निर्गत हुई है।

इसमें नौतनवां ब्लाॅक के नौ, परतावल पांच, सिसवां चार, धानी तीन, सदर दो और मिठौरा व निचलौल ब्लॉक के एक-एक स्कूल शामिल हैं। विभाग को शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्देश के अनुपालन में नियम के मुताबिक कार्रवाई की बात कहीं गई है।


Powered By Sangraha 9.0