
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र की युवती को उसका प्रेमी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती अपनी मौसी के घर गई थी, जहां से मौका पाकर युवक उसे लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन जब युवती का कोई सुराग नहीं मिला। युवती के पिता ने थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक अभय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।