Maharajganj News : बोलरो सवार बदमाशों ने किया 15 वर्षीय बालक का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

08 Sep 2025 10:38:43

महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार में एक 15 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बालक के पिता राजू राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार सितंबर की सुबह उनका पुत्र मोहित राजभर घर से खेत जाने के लिए निकला था। तभी सफेद रंग के बोलेरो सवार अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और रास्ता पूछा और उसे लेकर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास हो गए।

काफी खोजबीन किया लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। उसी दिन दोपहर करीब एक बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि आपका लड़का गोरखपुर जिले के टिकरिया रोड स्थित महुआतर चौराहे के पास बेहोशी की हालत में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि किशोर एक दुकानदार के वहां बैठा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की जांच-चौकसी के कारण बदमाश बच्चे को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए।

मौके पर मौजूद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0