Gorakhpur University : गोरखपुर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन की अंतिम घड़ी, कई कोर्स में सीटें अब भी खाली
08-Sep-2025
Total Views |
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय (DDU) गोरखपुर विश्वविद्यालय और सभी संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच चुकी है लेकिन कई कोर्सेस में अब भी सीटें खाली हैं। अगस्त में ही एडमिशन कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे लेकिन सीटें नहीं भर सकीं। सभी संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। उधर, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सही जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। उचित जानकारी के अभाव में कई छात्र व अभिभावक अब निराश हो चुके हैं।
प्रवेश के अंतिम समय में भी छात्रों व अभिभावकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। डीडीयू से लेकर शहर के सभी कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं। इनमें सेंट एंड्रयूज काॅलेज, महात्मा गांधी पीजी कॉलेज और डीएवी पीजी कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय भी शामिल हैं। कॉलेजों में प्रवेश के लिए नए सिरे से भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
डीडीयू में लगभग यूजी और पीजी के लगभग 30 पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं। यहां स्पॉट काउंसिलिंग के बाद भी सीटें सीटें रिक्त रह गई हैं। हालांकि रिक्त में ज्यादातर सीटें ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी संवर्ग की हैं। अब डीडीयू प्रशासन इन सीटों को ओपन में तब्दील करने की तैयारी कर रहा है। अगले एक-दो दिनों में इस पर निर्णय लेकर अगले हफ्ते अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
सेंट एंड्रयूज कॉलेज में परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है लेकिन सीटें रिक्त रह जाने के कारण अब नए सिरे से आवेदन का मौका दिया गया है। बक्शीपुर स्थित एमजी पीजी कॉलेज और डीएवी पीजी कॉलेज में भी जिन विषयों में सीटें रिक्त हैं, उनके लिए आमंत्रित किए जा रहे हैं।
सेडिका में ज्यादातर पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त सेंट एंड्रयूज कॉलेज के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. अमित मसीह ने बताया कि यूजी में बीएससी मैथ में 15 व बीए में 270 सीटें रिक्त हैं। पीजी के एमएससी भौतिकी में 4, गणित में 23 सीटें रिक्त हैं। एमए अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, हिंदी व भूगोल में भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त हैं।
डीएवी में यूजी-पीजी में उपलब्ध हैं सीटें डीएवी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. शैल पांडेय ने बताया कि यूजी में बीसीए में 40, बीएससी मैथ व बायो ग्रुप में कुल 250, बीकाॅम में 150, बीए में लगभग 350 सीटें रिक्त हैं। पीजी में एमए इतिहास व राजनीतिशास्त्र में 40-40 सीटें रिक्त हैं। एमजी पीजी में भी रिक्त हैं सीटें एमजी पीजी कॉलेज के पीआरओ डॉ. नितिन बख्शी ने बताया कि यूजी में बीएससी मैथ में 80, बीकॉम में लगभग 20 व बीएससी होम साइंस में 10 सीटें रिक्त हैं। एमएससी मैथ में 36, भौतिकी में 16 व रसायन विज्ञान में 12 सीटें रिक्त हैं।