परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती शुक्रवार की आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। पिपराइच क्षेत्र का एक युवक उसे भगा ले गया। घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में था।
शनिवार को सुबह परिजनों को जब युवती के लापता होने की जानकारी हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। थक-हारकर युवती के पिता ने श्यामदेउरवां थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी आरोपी युवक के सन्नी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।