Maharajganj News : पत्नी के अवैध संबंध के शक में युवक ने चाय की दुकान पर खाया जहर, हालत गंभीर

08 Sep 2025 11:48:16

गुलरिहा। चिलुआताल थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर रोड पर स्थित चाय की दुकान पर एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में उसके सामने ही जहर खा लिया। अचानक बिगड़ी हालत देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मूलरूप से देवरिया का रहने वाला 36 वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ चिलुआताल इलाके के फर्टिलाइजर रोड पर किराए के मकान में रहता है। परिवार का खर्च चलाने के लिए युवक और उसकी पत्नी ने पास के चौराहे पर चाय की दुकान खोली है। बीते दिनों युवक के पिता की मौत हो गई। वह डाक विभाग में कर्मचारी थे। इसके बाद मृतक आश्रित कोटे से युवक को पोस्ट ऑफिस में नौकरी मिल गई।

रविवार शाम करीब 4:30 बजे युवक अपनी दुकान पर पहुंचा। वहां पत्नी और उसके बीच विवाद होने लगा। युवक ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि नौकरी लगने के बाद उसने पत्नी से दुकान बंद कर साथ चलने को कहा, लेकिन वह नहीं जा रही है।

उसने आरोप लगाया कि पत्नी का एक व्यापारी से अवैध संबंध है। इसी कारण वह दुकान बंद करने और उसके साथ जाने को तैयार नहीं है। उसने बताया कि मामले को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ और फर्टिलाइजर चौकी पर पंचायत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

विवाद के दौरान ही युवक ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Powered By Sangraha 9.0