निचलौल। मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव कोहड़वल के दलित बस्ती में अधूरे सड़क पर जलभराव होने से रविवार को गाँववालों का आक्रोश फूट पड़ा। उसके बाद ग्रामीण जलभराव सड़क पर खड़ा होकर जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।
इस दौरान इन लोगों ने जिम्मेदारों को चेताया कि अगर जल्द अधूरे सड़क को नहीं बनवाया गया। तो वह लोग तहसील पहुंच जिम्मेदारों के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अंगद भारती, शेषनाथ गौंड, जगत, राहुल, शेर सिंह, मोतीलाल, राम सवारे, प्रेम भारती आदि लोगों ने कहा कि गांव के दलित बस्ती में मुख्य सड़क नन्हे के घर से महेंद्र के घर तक करीब डेढ़ सौ मीटर लंबी सड़क करीब डेढ़ साल से अधूरा पड़ा है। ऐसे में उस सड़क पर घरों से निकलने वाली गंदे पानी का भराव हो चुका है।