महराजगंज। रविवार को डीएम संतोष कुमार शर्मा ने विकास खंड सदर स्थित पीएचसी बागापार और चौक का औचक निरीक्षण किया। चौक पीएचसी में स्टॉक की जांच के दौरान फरवरी 2025 में एक्सपायर होने वाली डाईसाइक्लोमाइन सिरप मिली।
इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट रमेश को फटकार लगाई। उनकी एक वेतन वृद्धि रोकते हुए फरेंदा पीएचसी में तबादला कर दिया गया। एमओआईसी डॉ. राम स्वरूप को चेतावनी दी गई।
चौक पीएचसी में 43 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि दवाओं का स्टॉक चेकिंग के बाद ही मरीजों को वितरण किया जाए। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों की दवाओं की ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
बागापार पीएचसी में 24 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। यहां सीबीसी मशीन और हेल्थ एटीएम तीन वर्ष से बंद मिले। जिलाधिकारी ने इन्हें तुरंत चालू करवाने का निर्देश दिया। प्रभारी अधीक्षक की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान दो प्रसव भी हुए। खुशबू और निशा का सफल प्रसव कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।