Maharajganj News : गेहूं पिसवाने गया था कक्षा 7 का छात्र वसीम, फिर उसके साथ जो हुआ...

08 Sep 2025 18:24:57

महराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत बरगदावा अयोध्या गांव के जमुहनिया टोला निवासी समसुद्दीन का 14 वर्षीय पुत्र वसीम शनिवार को दोपहर में गेहूं पिसवाने के लिए बेलवा बुजुर्ग चौराहे गया था। लौटते समय रास्ते में एक स्थान पर जंगली मधुमक्खियों का छत्ता था, जिसे किसी ने छेड़ दिया था।

छत्ता छेड़े जाने के बाद मधुमक्खियों का झुंड आक्रामक हो गया और उसी समय वहां से गुजर रहे वसीम पर अचानक हमला कर दिया। सैकड़ों मधुमक्खियों के काटने से वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने किसी तरह उसे बचाया और परिजनों को सूचना दी।

परिजन आनन-फानन में वसीम को लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार तड़के इलाज के दौरान वसीम ने दम तोड़ दिया। वह कक्षा सात का छात्र था और पढ़ाई में होनहार बताया जा रहा था।

मासूम की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वसीम की मां बेसुध हो जा रही है। पिता मेहनत मजदूरी करके बाहर कमाते थे। घटना के बाद वो घर आये, बेटे के सदमे में उनकी हालत भी बेसुध हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न ही कोई राहत या सहायता की बात की गई। ग्रामीणों में इसको लेकर भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रशासन से न्याय की मांग की है।

तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह ने घटना को लेकर कहा कि यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर सहायता राशि की संस्तुति की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0