Maharajganj News : सोहवल में दबंगई : समझौते से इंकार पर पूरे परिवार पर हमला, महिलाओं के कपडे फाड़ने का भी आरोप

08 Sep 2025 09:59:21

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहवल में बीते 30 अगस्त की सुबह दबंगई करते हुए पूरे परिवार पर हमला कर दिया गया। केस में सुलह न करने पर ऐसा किया गया। बताया जा रहा है कि परिवार पर केस में सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा था।

परिवार ने जब समझौते से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर महिलाओं समेत पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ितों ने कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वर्ष 2023 के मुकदमे को लेकर बीते 30 अगस्त को सुबह 7 बजे रामभवन, उसकी पत्नी कौशल्या देवी, बेटी रंगीता देवी व रूपा देवी एक साथ घर आकर बोलें कि मुकदमे में सुलह कर लो। जब इंकार कर दिया तो गालियां देते हुए पीटने लगे। जान बचाकर अपने घर में भागी तो आरोपियों ने घर में घुसकर मुझे और बच्चों पर हमला कर दिया।

इससे भी जी नहीं भरा तो मेरे हाथ, पीठ, पैर और अंगुली में दांत से काट लिया और कपड़े भी फाड़ दिए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राजभवन, कौशल्या, रंगीता, रूपा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0