Maharajganj News : तीन महीने में ही सड़क का ये हाल ! जनहित संघर्ष समिति ने डीएम को सौपा ज्ञापन

10 Jan 2026 08:55:19

महराजगंज। बागापार में घटिया निर्माण से बनी पिच सड़क के महज तीन महीने में ही क्षतिग्रस्त हो जाने का मामला सामने आया। इसको लेकर जनहित संघर्ष समिति ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान समिति ने बागापार क्षेत्र में घटिया सामग्री से बनी पिच सड़क के तीन महीने के अंदर ही क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र जैन के नेतृत्व में गए पदाधिकारियों ने सड़क की तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : अब अपराधियों के लिए बचना मुश्किल! डायल 112 को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस तरह बदलेगा क्राइम सीन का खेल

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बागापार के ग्राम सभा कटहरा को जोड़ने वाली यह सड़क राज्य मंडी परिषद बनवाई गई थी। निर्माण कार्य पूरा हुए अभी तीन महीने भी नहीं बीते कि सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगीं।

आरोप लगाया गया है कि निर्माण कार्य के दौरान मानकों और गुणवत्ता का पूरी तरह ध्यान नहीं रखा गया। कम मात्रा में कोलतार का प्रयोग किया गया। मानक के अनुरूप मिट्टी नहीं बिछाने से सड़क जल्दी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान संजीत, रामहरख, संतोष, कमलेश शर्मा, धर्मेंद्र, रामदयाल यादव सहित उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0