Maharajganj News : अब नो मोर गड्ढे वाली सड़क ! मार्च से इन 11 सड़कों की बदलेगी सूरत

10 Jan 2026 09:03:13

महराजगंज। जिले में लम्बे समय से गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के 11 प्रमुख स्थानों पर गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत मार्च में कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया के तहत निविदा सूचना जारी कर दी गई है। मरम्मत पर करीब 5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रत्येक सड़क की लंबाई पांच से 10 किमी है।

जानकारी के अनुसार, नौतनवा, लक्ष्मीपुर, फरेंदा, पनियरा, बृजमनगंज और धानी विकास खंडों के अंतर्गत आने वाले कई प्रमुख संपर्क मार्ग लंबे समय से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नौतनवा क्षेत्र की सिसवनिया–विशुन मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। स्थानीय निवासी विजय कुमार ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : तीन महीने में ही सड़क का ये हाल ! जनहित संघर्ष समिति ने डीएम को सौपा ज्ञापन

सिंहपुर थरौली से राजमंदिर संपर्क मार्ग भी कई स्थानों पर टूट-फूट का शिकार है। स्थानीय निवासी संतोष कुमार का कहना है कि रोजाना आने-जाने में भारी दिक्कत होती है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

मोहनापुर ढाला से हरैया रघुवीर संपर्क मार्ग की स्थिति भी बेहद नाजुक बताई जा रही है। सड़क के किनारे कटाव और बीच में गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को जोखिम उठाकर सफर करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि एंबुलेंस और अन्य आपात सेवाओं को भी इस मार्ग पर आने-जाने में परेशानी होती है।

लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता एडीशन सिंह ने बताया कि मरम्मत, गड्ढों की भराई, आवश्यक स्थानों पर नई परत बिछाने और टूटे रेलिंग को दुरुस्त किया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0