
महराजगंज। कड़ाके की ठंड के बीच छाये घने कोहरे ने यातायात की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घने कोहरे में सड़क पर खड़े या आते-जाते वाहन नजर न आने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर चस्पा करा रहा है। इससे वाहन कोहरे में नजर आते रहेंगे। आठ दिन के अभियान में 50 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा चुके हैं।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनपद में पहली जनवरी से प्रभावी है। शुरुआती चरण में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को पंफलेट देकर व होर्डिंग लगाकर जागरूक किया। परिवहन विभाग की प्रवर्तन की कार्रवाई के तहत नियम उल्लंघन में 70 वाहनों का चालान किया गया। यह प्रक्रिया जिले में लगातार प्रभावी है जो 31 जनवरी तक रहेगी।
स्कूलों के परिवहन नोडल अनमोल यादव ने बताया कि डीआईओएस व एआरटीओ की तरफ से मिले निर्देश क्रम में 12 जनवरी से चित्रकला, भाषण, नुक्कड़ नाटक, क्विज की एकल व समूह की स्पर्धा स्कूल स्तर की होगी। जनपद स्तर पर यही स्पर्धाएं राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा में होंगी।