
नौतनवा। रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चंद जायसवाल ने शुक्रवार को नौतनवा रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालगोदाम में वस्तुओं के रखरखाव आदि की स्थिति का मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नौतनवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पीसीसीएम पीसी जायसवाल ने मालगोदाम, वाणिज्य एवं स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, विश्रामालय, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, टिकट काउंटर आदि का मुआयना कर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।
वहीं गुड्स से संबंधित विभिन्न अभिलेखों की जांच कर प्रविष्टियों को हमेशा अपडेट रखने तथा स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पीसीसीएम प्रकाश चंद जायसवाल ने बताया कि नौतनवा में प्रतिमाह 17 से 18 रैक लग रहे हैं, यथास्थिति जांची गई है।
जांच में प्लेटफार्म की रिपेयरिंग, ट्रेन के समय और संख्या के कारण यात्रियों की कमी, लेबरों के लिए बेहतर सेल्टर एवं पेयजल की समस्या सामने आई है। साथ ही अन्य जो भी छिटपुट कमियां मिली हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन, मंडल वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम, वाणिज्य अधीक्षक अनिल सिंह, डीसी पांडेय, स्टेशन मास्टर सिद्धांत जायसवाल, पायल जायसवाल, टीटीई राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।