Maharajganj News : नववर्ष का जश्न बना मातम! डीजे पर डांस के दौरान युवक को सड़क पर पटका, पैर टूटा

10 Jan 2026 11:07:19

परसामलिक। डीजे पर डांस कर नववर्ष का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत महदेइया में एक युवक को सड़क पर पटक दिया। घटना में पीड़ित युवक उमेश यादव का पैर टूट गया। इसको लेकर ग्राम पंचायत महदेइया टोला पछुडिहवा निवासिनी युवक की पत्नी प्रमीला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें : इस बार ठंड ने तोडा रिकॉर्ड ! 9 जनवरी बना सीजन का सबसे सर्द दिन, 6.1 डिग्री पर थर्राया महराजगंज

जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत महदेइया टोला पछुडिहवा में बीते 1 जनवरी को गांव के कुछ युवक नववर्ष के अवसर पर डीजे पर डांस कर जश्न मना रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने उमेश यादव को बिस्तर से उठाकर डीजे के पास सड़क पर पटक दिया। उमेश घायल हो गया और उसका पैर टूट गया।

परिजनों ने उमेश यादव को नौगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच-पड़ताल के बाद पैर का ऑपरेशन कराना पड़ा। थानाध्यक्ष अभय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0