
महराजगंज। विभिन्न समस्याओं व पोषण ट्रैकर जैसी अनिवार्यता व विभागीय कार्रवाई के विरोध में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्णायक आंदोलन कर ज्ञापन देकर काम बंद -कलम बंद अभियान का अल्टीमेटम देंगे। कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलकर समस्या के बारे में वार्ता भी करेगा।
रविवार को आंगनबाड़ी सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष कुसुम कांति त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं संग तैयारी बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी सहायिका संघ के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि एफआरएस (चेहरा पहचान प्रणाली) के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से काम लिया जा रहा है लेकिन कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन नहीं उपलब्ध कराया गया।
पोषण ट्रैकर पर काम लिया जा रहा लेकिन मोबाइल फोन या डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। आखिर कार्यकर्ता निजी खर्च से यह प्रबंध कैसे कर सकते हैं।