
भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। गांव की एक महिला ने अपने ही गांव के युवक पर दुष्कर्म करने की कोशिश और वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि युवक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और घटना का वीडियो बना लिया। युवक वीडियो दिखा कर उसे डराने-धमकाने का प्रयास करता रहा। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी इंद्रजीत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।