घुघली। घुघली नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को उस वक़्त अफरा तफरी मच गयी जब डीएवी नारंग इंटर कॉलेज गेट से एक बीएलओ की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घुघली थाना क्षेत्र के मेदनीपुर नरायन टोला निवासी रविन्द्र प्रसाद बीएलओ हैं।
रविवार को वह निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कॉलेज गेट पर अपनी बाइक को लॉक कर खड़ा किया था। कार्य समाप्त होने के बाद जब वह गेट पर पहुंचे तो उनकी बाइक वहां नहीं मिली।
काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चल सका। नगर चौकी इंचार्ज अशोक गिरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।