Gorakhpur News : रिटायर्ड लेखपाल के घर की डकैती का बड़ा खुलासा! पुलिस के हत्थे चढ़े तीन और शातिर, और बरामद हुई ये चीज़ें

12 Jan 2026 19:12:56

गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र में रिटायर्ड लेखपाल के घर हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी मिली है। तीन और शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में जेवरात, नकदी और असलहा बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 261 ग्राम सोने के गहने, 1 किलो 372 ग्राम चांदी के गहने, 70 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, कपड़े, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और सीओ कैंट के पर्यवेक्षण में थाना एम्स पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : सड़क चौड़ीकरण की खुदाई ने फिर किया सत्यानाश ! दो वार्डों में पानी के लिए मचा हाहाकार

पुलिस ने राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू निवासी मधुबन थाना मधुबन जनपद मऊ, तथा धनंजय चौहान और अभिषेक चौहान निवासी शाहपुर, गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 5 जनवरी 2026 को पांच बदमाशों ने दो मोटरसाइकिल से रिटायर्ड लेखपाल के घर में घुसकर असलहे के बल पर आभूषण और नकदी लूट ली थी।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। मुख्य आरोपी राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू के खिलाफ लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अन्य दोनों आरोपियों के विरुद्ध भी लूट व आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार अब तक कुल 307 ग्राम पीली धातु, 1 किलो 372 ग्राम सफेद धातु और 1.20 लाख रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। शेष लूट के माल की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0