लक्ष्मीपुर। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलहरिया अंतर्गत मौर्या टोला के लोगों की ज़िंदगी आज भी कच्चे रास्तों और कीचड़ के भरोसे चल रही है। पक्की सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से यहाँ के निवासी वंचित हैं। करीब 300 की आबादी वाला यह टोला सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के जंगल के किनारे स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए केवल एक कच्चा रास्ता है। यह रास्ता भी बरसात में कीचड़ से भर जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से पक्की सड़क की मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मीना, अर्जुन, रामकेवल, महेश मौर्य ने जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया है।
खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।