महराजगंज। शहर में सड़क चौड़ीकरण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहे है। सड़क चौड़ीकरण में जेसीबी से खुदाई से मऊपाकड़ में पानी पाइप लाइन टूट गई। इससे दो वार्डों की पानी सप्लाई ठप हो गई। नाला निर्माण होने तक दो वार्डों की पानी सप्लाई ठप रहेगी।
नगर पालिका महराजगंज के जलकल नंबर एक इंदिरानगर ओवरहेड टैंक से शहर के 18 वार्डों की पानी सप्लाई होती है। रविवार की दोपहर में निचलौल रोड पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य में जेसीबी से खुदाई के समय पाइप लाइन टूट गई। इससे ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई ठप कर दी गई। नगर पालिका जलकल मिस्त्री टूटी पाइप की मरम्मत कार्य शुरू कर दिये।
देर शाम तक टूटी पाइप को ठीक दिया गया, लेकिन चौक रोड की तरफ जा रही पाइप लाइन को वाल से बंद कर दिया। यह नाला निर्माण कार्य पूरा होने तक बंद रहेगा। वाल से पाइप बंद करने से मऊपाकड़ और आजादनगर वार्ड की पानी सप्लाई ठप रहेगी। अन्य 16 वार्डों की पानी आपूर्ति बहाल रहेगी।
ईओ आलोक कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है। ऐसे में मऊपाकड़ चौराहे से चौक रोड जाने वाले पानी पाइप लाइन को बंद कर दिया गया है। मंगलवार की शाम या बुधवार की सुबह वाल खोल दिया जाएगा।