धानी बाजार। रविवार को धानी क्षेत्र के ग्राम सभा नौसागर में क्रिकेट की दुक्की प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रत्नपार ने ओरियापुर की टीम को 17 रनों से हरा दिया। विजेता को 5100 नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता का आयोजन न्यू स्टार स्पॉटिंग क्रिक्रेट क्लब झुलनीपुर की ओर से किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रत्नापर की टीम ने 10 ओवर में 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओरियापुर की पूरी टीम दस ओवर में सिर्फ 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके पहले फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता छठठू सिंह ने फीता काटकर किया।
उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को नकद धनराशि सहित शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रत्नपार के खिलाड़ी असलम बारूद को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धानी योगेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र गुप्ता, रजत चौधरी, रामपति मौर्य, गुलाब चौरसिया, अंशु सिंह, चन्दन मद्धेशिया, सुनील सिंह, गौतम गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।