Maharajganj News : हाइवे पर बड़ा खुलासा! कार की डिग्गी में सीएनजी के नीचे छुपी थी ये चीज़, चालक गिरफ्तार

13 Jan 2026 12:14:31

अड्डा बाजार।
गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को शाम 4:30 बजे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर जा रही कार से 19 किलो चरस बरामद किया। चरस लेकर जा रहे गाजीपुर निवासी कार चालक हेमंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के सामने सोनौली से गोरखपुर की ओर जा रही कार से एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चरस बरामद किया।

यह भी पढ़ें : बाइक चोरों पर शिकंजा! परसामलिक में सघन वाहन चेकिंग, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

नौतनवा क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव और एसएसबी अधिकारी मौके पर पहुंचे। संपतिहा चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी के सामने एसएसबी और पुलिस संयुक्त टीम सोनौली से गोरखपुर की ओर जा रही कार को रोका गया। कार की तलाशी ली गई।

डिग्गी में सीएनजी सिलिंडर के नीचे छुपाकर रखा गया 38 पैकेट चरस बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट का वजन 500 ग्राम है।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पकड़े गए युवक हेमंत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चरस जब्त कर ली गई है।


Powered By Sangraha 9.0