महराजगंज। सोमवार की सुबह जैसे ही धूप खिली शहर में अचानक हलचल बढ़ गयी। लगभग दो सप्ताह बाद मौसम साफ़ होने से वैसे ही शहर की रफ्तार अचानक तेज हो गयी है। घरों से लोग जरूरी कामों के लिए बाहर निकल रहे हैं। जिससे प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन जा रही है।
सदर कोतवाली से शुरू होकर फरेंदा रोड, सक्सेना चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा और कॉलेज रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सोमवार को दोपहिया, चारपहिया वाहन और ई-रिक्शा हर तरफ रेंगते नजर आए।
पंकज, आकाश, गोविंद, सूरज तिवारी, शैलेन्द्र भारती और चंदन ने बताया कि धूप निकलने से लोग बैंक, बाजार, सरकारी दफ्तरों और अन्य जरूरी कामों के लिए बाहर निकले। यातायात निरीक्षक अरूणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आवागमन बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहा है।