Maharajganj News : कार में सीएनजी किट के नीचे चरस छुपाने वाला आरोपी भेजा गया जेल !

14 Jan 2026 13:14:24

नौतनवा। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संपतिहा पुलिस चौकी के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई के चलते 19 किलो चरस बरामद हुआ था।

पकड़े गए आरोपी हेमंत सिंह उर्फ टुन्नु निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय चालान कर दिया। न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : 106 सड़कों का बदलेगा हुलिया ! गड्ढों से मिलेगी राहत या फिर इंतजार अभी बाकी?

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे संपतिहा पुलिस चौकी के पास गोरखपुर की ओर जा रही कार को पुलिस ने रोका था। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में सीएनजी सिलिंडर के नीचे छिपाकर रखे गए 38 पैकेट से कुल 19 करीब किलोग्राम चरस की बरामदगी हुई थी।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए अभियुक्त हेमंत सिंह उर्फ टुन्नु निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


Powered By Sangraha 9.0