महराजगंज। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी नौनिया गांव में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी सोनी ने 9 जनवरी 2026 को कोतवाली थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
सोनी ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते उनके देवर रोहित, श्रवन, ससुर जयकरन और आलोक ने उन्हें गाली-गलौज देते हुए मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने न केवल उन्हें लात-घूंसे मारे बल्कि बार-बार परेशान करते रहे हैं।
सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों रोहित, श्रवण, जयकरन और आलोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।